पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने शब्दों से नहीं बल्कि आतंकवाद को सीधा जवाब गोलों से दिया है। भारत ने उसी जगह चोट की है, जहां से साजिश रची गई थी।
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर एक सटीक और योजनाबद्ध जवाबी कार्रवाई की। तीनों सेनाओं के जॉइंट ऑपरेशन में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ लॉन्च किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी।
भारतीय सेना ने एक्स पोस्ट में लिखा, “न्याय पूरा हुआ, जय हिंद।” इसके साथ ही आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सरकार ने साफ किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह मापी-तौली गई है और इसका मकसद सिर्फ आतंकी ढांचे को तबाह करना था, न कि किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाना।
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
प्रेस सूचना ब्यूरो के मुताबिक, कुल 9 जगहों पर सटीक हमले किए गए। इनमें मुजफ्फराबाद, बहावलपुर और कुछ अन्य स्थानों का जिक्र है, जहां धमाकों की आवाजें सुनी गईं। यह भी बताया गया कि इन हमलों के लिए खास सावधानी बरती गई ताकि किसी नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान न पहुंचे।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, “भारत ने गजब की संयम और परिपक्वता के साथ लक्ष्य चुना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह कदम यह साबित करता है कि भारत अब आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है और जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।” आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : देशव्यापी सुरक्षा मॉक ड्रिल : 244 स्थानों पर तैयारी
India has launched #OperationSindoor, a precise and restrained response to the barbaric #PahalgamTerrorAttack that claimed 26 lives, including one Nepali citizen. Focused strikes were carried out on nine #terrorist infrastructure sites in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and…
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 6, 2025