सोशल मीडिया पर छाई देवोलीना की दिलेरी, ट्रोल को दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद

0
61
Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देवोलीना भट्टाचार्जी भारतीय आर्मी को सपोर्ट करते हुए कई पोस्ट कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अब इस बीच उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है जिसने उन्हें अपने मुस्लिम पति को छोड़ने को कहा।

देवोलीना जो हमेशा ट्रोल्स को जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं अब उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं सभी इंडियन प्रोड्यूसर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज देवोलीना को कुछ काम दो। यह घर बैठकर पागल हो गई है। हर समय ये नफरत फैलाती है। मुझे अफसोस है कि मैं इसका फैन रहा हूं। इस्लाम से इतनी नफरत है तो पति को छोड़ दे अपने।’

इस पर देवोलीना ने अपना जवाब दिया, ‘हाहाहा, अब इनको फिक्र है मेरे काम कि, जिनकी खुदका कोई भरोसा नहीं, अरे जाकर अपना देश और टेरर कैम्प संभाल। 2 दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड से भीक मांगने पर आ गए हैं। मेरे पति की फिक्र मैं अपना खून मत जला इतना। जो आंतकवादी पाल रखे हैं अपने देश में उनको भारत सरकार के हवाले कर दे, बेचारे परेशान हो गए मुझसे।’

देवोलीना के इस ट्वीट पर सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा कि गोपी बहू हमें तुम पर गर्व है। देवोलीना ने आगे दूसरे ट्वीट में पाकिस्तान को लेकर लिखा कि विनाश की ओर बढ़ती हुई नाव को कोई नहीं बचा सकता।

देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। पिछले साल दिसंबर में दोनों के बेटे का जन्म हुआ है। देवोलीना और शाहनवाज की खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे के धर्म की रिस्पेक्ट करते हैं और एक-दूसरे के सारे फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं।

ये भी पढ़े : ‘संदेशे आते हैं’ का जादू फिर से, बॉर्डर 2 में सोनू निगम और अरिजीत सिंह की आवाज़!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here