आईटीएफ जे 30 क्वालीफाइंग : पहले दौर में यूपी के अवि अग्रवाल ने किया बड़ा उलटफेर

0
57

लखनऊ। राजधानी के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ जे 30 में क्वालीफाइंग मैचों का पहला दौर खेला गया।

क्वालीफाइंग के पहले दौर में यूपी के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग के यूपी के अवि अग्रवाल ने बड़ा उलटफेर किया। अवि अग्रवाल ने क्वालीफाइंग वरियता सूची में चौथी वरियता प्राप्त अनुरव प्रकाश को सीधे सेट में 6-2,6-0 से हराकर क्वालीफाइंग के अगले दौर में जगह बना ली।

यूपी के फ़ैज, ऋषि, ध्रुव और मिराया समेत 32 पहुंचे क्वालीफाइंग के अगले दौर में

इसके अलावा यूपी के फ़ैज अली किदवई, ऋषि यादव, ध्रुव शर्मा, अदम्य सिंह भदौरिया, और बालिका वर्ग में यशस्वी श्रीवास्तव में क्वालीफाइंग के अगले दौर में जगह बना ली है। फैज़ अली किदवई ने शानदार खेल दिखाते हुए यूपी के ही वंशराज जलोटा को सीधे सेटों में 6-4,6-0 से परास्त किया।

फैज ने पहला सेट मेहनत करके जीता औऱ दूसरे सेट में वंशराज जलोटा को टिकने ही नहीं दिया। इसी तरह ऋषि यादव ने कर्णव माल को आसानी से 6-1,6-0 से हरा दिया। वहीं यूपी के ही ध्रुव शर्मा ने सुपर टाइब्रेकर तक खिंचे मैच में 1-6,6-1,10-5 से हरा दिया।

बालक वर्ग में अदम्य श्रीवास्तव और बालिका वर्ग में यूपी की यशस्वी श्रीवास्तव ने पहले दौर में वॉकओवर मिलने के साथ ही अगले दौर में जगह पक्की कर ली है। अदम्य के प्रतिद्वंदी ग्रेट ब्रिटेन के शिबिमन्यू ज्योतिकुमार क्वालीफाइंग मुकाबलों में उपस्थित नहीं हुए।

ये भी पढ़ें : आईटीएफ जे 30 प्रतियोगिता : भारत-पाक तनाव के बीच विदेशी खिलाड़ी हटे

बालक वर्ग के अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरियता प्राप्त तीनों खिलाडियों नमित भाटिया, आराध्य म्हास्दे, मीर फ़जल अली ने भी क्वालीफाइंग मुकाबलों के अगले दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के 9 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने क्वालीफाइंग दूसरे दौर में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

बालिका वर्ग में पहली और दूसरी वरीयता प्राप्त कार्तिका पद्मकुमार, मिराया अग्रवाल ने अंतिम दौर में अपनी दावेदारी पेश की है। कार्तिका ने अपने दूसरे दौर के मैच में धानी को आसानी से सीधे सेटों में 6-2,6-0 से हराया। इसी तरह मिराया अग्रवाल ने अपनी प्रतिद्वंदी शुभी शर्मा को टिकने नहीं दिया और 6-1,6-1 से हराकर क्वालीफाइंग आखिरी दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) के तत्वावधान में चल रही अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ जे-30 का आयोजन लखनऊ के विजयंतखंड मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के मेन ड्रा मुकाबले 12 मई से खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here