राजकुमार राव स्टारर भूल चूक माफ पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले फैसला किया कि वो फिल्म को सीधा ओटीटी पर रिलीज करेंगे।
मेकर्स के इस निर्णय पर पीवीआर सिनेमाज ने फिल्म के मेकर्स पर कोर्ट केस किया था। पीवीआर सिनेमाज का कहना था कि मेकर्स के इस निर्णय के चलते नुकसान हुआ है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला लिया है कि जब तक ये मामला सुलझ नहीं जाता है तब तक फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज नहीं किया जाएगा। हाई कोर्ट के इस फैसले से पीवीआर को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, “फिल्म 8 हफ्ते की अवधि पूरी होने तक ओटीटी पर रिलीज नहीं हो सकती है। रोक तब तक जारी रहेगी जब तक केस की पूरी सुनवाई नहीं हो जाती।” पीवीआर ने फिल्म के मेकर्स पर 60 करोड़ का मुकदमा दायर किया है।
मेकर्स का बोलना है कि रिलीज से एक दिन पहले फिल्म को रिलीज ना करने के फैसले से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। भूल चूक माफ के मेकर्स मैडॉक का कहना था कि देशभर में हो रहीं सिक्यूरिटी ड्रिल्स के मद्देनजर फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा।
पीवीआर का दावा है कि खराब एडवांस बुकिंग की स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं रिलीज करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े : ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 100 करोड़ में एंट्री