बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म पठान के साथ धमाकेदार वापसी की थी। फिल्म ने 500 करोड़ की शानदार कमाई के साथ बाहुबली 2 के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
https://www.instagram.com/p/DH_XWr_Mzpw/?img_index=1
फिल्म कई मायनों में खास थी जिसके एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग में की गई थी। अब पठान 2 के चर्चे हो रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग के लिए चिली की खूबसूरत लोकेशन पर विचार किया गया है।
दरअसल, हाल ही में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट भारत के दौरे पर आए थे। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मुंबई में फिल्ममेकर्स से भी बातचीत की। उनका मकसद था – अपनी खूबसूरत देश को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के जरिए दुनिया के सामने लाना।
एक्टर-फिल्ममेकर अंशुमन झा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने चिली के राष्ट्रपति और संस्कृति मंत्री कैरोलीना अरेडोंडो से मुलाकात की और फर्स्ट रे फिल्म्स के जरिए सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ‘लखड़बग्घा 3’ की शूटिंग भी अगले साल चिली में करने की प्लानिंग है।
अंशुमान ने कहा, “यशराज फिल्म्स की ‘पठान 2’ और मेरी फिल्म ‘लखड़बग्घा 3’ को लेकर चिली में शूटिंग के लिए बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद है कि हम चिली के राष्ट्रपति के उस विज़न को आगे बढ़ा पाएंगे जिसमें वे अपने देश की खूबसूरती को सिनेमा के माध्यम से बड़े स्तर पर दिखाना चाहते हैं।”
रिपोर्ट के मुताबिक, चिली के डेलीगेशन ने वाईआरएफ स्टूडियोज का दौरा भी किया है। बता दें कि ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अहम किरदार निभाया था।
यशराज के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सलमान खान के टाइगर और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर भी है। अब देखना यह होगा कि पठान 2 चिली की लोकेशन्स पर क्या धमाका करती है।
ये भी पढ़े : ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 100 करोड़ में एंट्री