नवी मुंबई में हाई परफॉर्मेंस शूटिंग सेंटर शुरू करेंगे एक्सिस बैंक व लक्ष्य शूटिंग क्लब

0
36

मुंबई : भारत में खेलों के इकोसिस्टम को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने लक्ष्य शूटिंग क्लब (एलएससी)के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस साझेदारी के तहत नवी मुंबई में अत्याधुनिक एक्सिस बैंक लक्ष्य शूटिंग क्लब हाई परफॉर्मेंस सेंटर (एचपीसी)’ की स्थापना की जाएगी।

मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, एक्सिस बैंक के ग्रुप एग्जीक्यूटिव और हेड – होलसेल बैंक कवरेज एवं सस्टेनेबिलिटी, विजय मुलबागल, और लक्ष्य शूटिंग क्लब की चेयरमैन सुमा शिरूरने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह विशेष शूटिंग सेंटर विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा, समग्र एथलीट विकास कार्यक्रम, और सामुदायिक सहभागिता गतिविधियाँ प्रदान करेगा ताकि उभरते हुए शूटर्स को संवारने में सहायता मिल सके।

यह सेंटर ओलंपिक स्तर के एलीट शूटर्स को प्रशिक्षित करेगा और संभावित प्रतिभाओं को पहचानने के लिए एक खुला और समावेशी मंच तैयार करने का प्रयास करेगा। इस सहयोग का उद्देश्य शूटिंग खेलों में भारत को वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर करना है।

लक्ष्य शूटिंग क्लब, जो देशभर के युवा शूटर्स के लिए एक प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र है, की स्थापना ओलंपियन और अर्जुन एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता *सुमा शिरूर* द्वारा की गई थी। सुमा शिरूर ने भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम को *पेरिस ओलंपिक्स 2024* में ऐतिहासिक पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस समझौते के तहत, एक्सिस बैंक, लक्ष्य शूटिंग क्लब को एक समग्र प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए वित्तीय और विकासात्मक सहायता प्रदान करेगा, जिसमें शामिल हैं:

  • एयर राइफल, एयर पिस्टल और सिम्युलेटेड 50 मीटर राइफल के लिए दो उन्नत शूटिंग रेंज
  • एकीकृत स्पोर्ट साइंस सेंटर जिसमें परफॉर्मेंस एनालिसिस, चोट से बचाव और रिकवरी समर्थन
  • एथलीटों की मानसिक और भावनात्मक भलाई के लिए स्पोर्ट्स साइकोलॉजी यूनिट
  • खिलाड़ियों और कोचों के लिए आवासीय सुविधा एवं अतिरिक्त प्रशिक्षण सुविधाएं

यह सेंटर हर साल 400 से अधिक खिलाड़ियों (निवासी और गैर-निवासी दोनों) को प्रशिक्षण देने की क्षमता रखेगा। इसे पूरी तरह से सुलभ और पैरा-फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे यह उन पैरा-एथलीट्स का भी समर्थन करेगा जो पहले ही भारत का प्रतिनिधित्व *पैरा ओलंपिक्स* और *डेफलंपिक्स* में कर चुके हैं।

इस अवसर पर, विजय मुलबागल* ने कहा, “हम भारतीय खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से पुष्ट करते हुए लक्ष्य शूटिंग क्लब के साथ साझेदारी कर गर्व महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : #269 साइनिंग ऑफ : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

हमारा मानना है कि यह सेंटर न केवल हमारे शीर्ष शूटर्स को ओलंपिक स्तर पर सफलता पाने में मदद करेगा, बल्कि अगली पीढ़ी की शूटिंग प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें संवारने में भी अहम भूमिका निभाएगा।”

इस अवसर पर सुमा शिरूरने कहा, “एक्सिस बैंक के साथ यह साझेदारी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह हमें हमारे उस सपने के और करीब लाती है — एक ऐसा सेंटर जहाँ प्रतिभा को सही समर्थन मिले और हर युवा शूटर को यह एहसास हो कि उनके पास सफल होने का वास्तविक अवसर है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here