ट्रोलिंग के बाद विदेश सचिव को मिला सेलेब्स और राजनीतिक हस्तियों का साथ

0
45
साभार : गूगल

भारत-पाक तनाव के बाद 10 मई को संघर्ष विराम की घोषणा करने के बाद से विदेश सचिव विक्रम मिस्री ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

इंस्टाग्राम पर पुलकित सम्राट ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र की कटिंग को शेयर किया, जिसमें लिखा है, “सरकार की ओर से भारत-पाक युद्ध विराम की घोषणा करने के बाद से विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए। विदेश सचिव की बेटी को भी अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें अपने एक्स अकाउंट को प्राइवेट करना पड़ा।”

मिस्री के समर्थन में सामने आए पुलकित सम्राट ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘शर्मनाक’ बताया। पुलकित ने लिखा, “एक ऐसे भारतीय को गाली देना शर्मनाक है, जिसने कई वर्षों तक देश की सेवा की है और अभी भी कर रहा है!”

Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

अभिनेता का मानना है कि उन्हें खरी-खोटी सुनाने वालों को आत्मविश्लेषण करने या अपने अंदर झांकने की जरूरत है। उन्होंने आगे लिखा, “हम सभी को रुककर अपने अंदर गहराई से देखने की जरूरत है! आइए सब एक इंसान बनें, एक सच्चे भारतीय बनें।”

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम सोन्या अयोध्या ने भी ट्रोलर्स को फटकार लगाई। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर किए पोस्ट में लिखा, “ट्रोल्स देशभक्त नहीं होते, अपनी व्यक्तिगत कुंठा को देशभक्ति न समझें।”

Sonyaa Ayoddhya (@sonyaaayodhya)

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ट्रोलिंग मामले में आईएएस एसोसिएशन की भी प्रतिक्रिया सामने आई। एसोसिएशन ने कहा, “ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने वाले सिविल सेवकों पर अनुचित व्यक्तिगत हमलों की हम निंदा करते हैं।”

@IASassociation

एक्टर्स के साथ ही राजनीतिक हस्तियां भी विक्रम मिस्री के समर्थन में दिखाई दीं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी उनके समर्थन में पोस्ट किया और कहा कि किसी राजनयिक को राजनीतिक फैसलों के लिए उन्हें दोषी ठहराना गलत है।

ये भी पढ़ें : रावलपिंडी तक सुनाई दी भारतीय सेना के शौर्य की धमक : राजनाथ सिंह

@asadowaisi
@yadavakhilesh

ये भी पढ़े : ‘पठान’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, ‘पठान 2’ की तैयारी, लोकेशन चिली पर विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here