सीबीएसई परीक्षा में एलपीएस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

0
352

लखनऊ : सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया।

इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 1207 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें सीतापुर शाखा के वंश शुक्ला ने 99.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।

गोमती नगर शाखा की अनुभूति वर्मा ने 97.80%, विद्युत शर्मा एवं अभिनव पांडे ने 97.60% अंक अर्जित किए। आम्रपाली योजना शाखा की अनुष्का गौतम एवं आयशा मोहम्मद खान ने 96.80%, जबकि वृंदावन शाखा की आकांक्षा तिवारी ने भी 96.80% अंक प्राप्त किए।

कक्षा 10वीं में कुल 1203 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें आम्रपाली योजना शाखा की मेंनहा सिंह ने 98.40% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। गोमती नगर शाखा की उनेजा शकील ने 98%, अंशुमान सिंह ने 97.60%, आम्रपाली योजना के मोहम्मद आज़म अल्वी ने 95.80%, और अनिमेष मिश्रा ने 95.80% अंक प्राप्त किए।

इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन एवं सांसद डॉ. एस.पी. सिंह ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को बधाई देते हुए कहा,

“यह सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। यह समय बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर ध्यान केंद्रित कर तैयारी करने का है। वे देश का भविष्य हैं और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, मूल्यों और राष्ट्रभक्ति से भी परिपूर्ण होना चाहिए।”

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज सदैव से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और यह परिणाम उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

ये भी पढ़ें : एलपीएस में इण्टरब्रांच इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता के ये रहे विजेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here