लखनऊ। भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने मस्कट (ओमान) में गत 6 से 15 मई, 2025 तक आयोजित 10वीं एशियन पुरुष व महिला बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा का स्वर्ण वियतनाम ने और रजत पदक फिलीपींस ने अपने नाम किया।
कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला टीम को इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष हसन मुस्तफा एवं उपाध्यक्ष अल बदर (कोषाध्यक्ष एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय भी मौजूद थे।
दूसरी ओर भारतीय टीम की सफलता पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष अलका दास, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य पदक