अजय देवगन अभिनीत ‘रेड 2’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। उधर, अभिनेता की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइजी ‘धमाल’ की चौथी किस्त भी सुर्खियां में है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चालू है।
निर्माताओं ने ‘धमाल 4’ की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। अजय एक बार फिर अपनी पलटन के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, ‘हंसने के लिए तैयार हो जाइए। ‘धमाल 4′ अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। पागलपन देखना न भूलें।’
Get ready to laugh till it hurts! #Dhamaal4 storms theatres on Eid 2026, don’t miss the madness!@ajaydevgn @Riteishd@ArshadWarsi @jaavedjaaferi @iamsanjeeda @ravikishann@imsanjaimishra #AnjaliAnand @Upendralimaye #BhushanKumar #KrishanKumar @ADFFilms @Indra_kumar_9… pic.twitter.com/TrITP5gvwC
— T-Series (@TSeries) May 16, 2025
अजय के साथ फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, संजय मिश्रा, रवि किशन और उपेंद्र लिमये सहित कई स्टार्स भी नजर आएंगे। ‘धमाल 4’ के निर्देशन की कमान इंद्र कुमार ने संभाली है।
ये भी पढ़े : ‘धमाल 4’ के लिए अजय देवगन ने घटाई फीस, भूषण कुमार ने बताया फिल्म के लिए उनका समर्पण
ये भी पढ़े : धमाल 4 के आखिरी शेड्यूल का आगाज 15 मई से, जंगल थीम के लिए बड़े सेट का निर्माण
ये भी पढ़े : Dhamaal 4 : मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, अब मुंबई शेड्यूल का आगाज