आईपीएल : लखनऊ की नजरें प्लेऑफ पर, प्रतिष्ठा के लिए खेलेगा हैदराबाद

0
39

लखनऊ सुपर जायंट्स सोमवार को आईपीएल के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को जिंदा रखने के लिए मैदान में उतरेगी। अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम इकाना में कल होने वाले मैच में लखनऊ के पास हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेने का अवसर होगा।

टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में एलएसजी 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उसकी हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी। इसके विपरीत एसआरएच निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

एसआरएच अब तक अपने ग्यारह मैचों में से केवल तीन जीते हैं। टूर्नामेंट में खराब फॉर्म के बावजूद हैदराबाद को एलएसजी पर जीत दर्ज आत्मविश्वास कायम करना चाहेगी। लखनऊ की टीम इकाना की सुस्त पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं जोकि स्पिन और धीमी गेंदे कारगर रही हैं।

लखनऊ बड़े स्कोर के लिए मिशेल मार्श, निकोलस पूरन और एडन मारक्रम की बल्लेबाजी पर निर्भर हैं। मार्श ने 155 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाये है। पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 201 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं।

वहीं मार्करम ने हाल के मैचों में 348 रन बनाकर बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, ऋषभ पंत और डेविड मिलर की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। आयुष बदोनी और अब्दुल समद ने हालांकि, आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे लखनऊ को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने या उसका पीछा करने में मदद मिली है।

गेंदबाजी की बात की जाये तो दिग्वेश राठी ने लखनऊ के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8.09 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं। आवेश खान और आकाश सिंह ने गति से समर्थन दिया है, जबकि रवि बिश्नोई टूर्नामेंट में महंगे साबित हुये।

पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद की टूर्नामेंट में असंगति और बल्लेबाजी में गिरावट देखी गई है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शीर्ष पर कभी-कभार शानदार प्रदर्शन किया है।

सबसे खास बात यह है कि अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ 141 रन बनाए लेकिन अच्छी शुरुआत को मैच जिताने वाली साझेदारी में बदलने से टीम को नुकसान हुआ है।

हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन और नितीश कुमार वाला मध्य क्रम नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे है। हालांकि, अनिकेत वर्मा की देर से हिटिंग हैदराबाद के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है।

गेंदबाजी के मोर्चे पर कमिंस की अगुआई में हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी शानदार प्रदर्शन करने का प्रयास किया है। इकाना की पिच धीमी गेंदबाजों और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के लिए अनुकूल रही है।

यहां टॉस निर्णायक भूमिका निभा सकता है। इस सीजन में यहां हुए पांच मैचों में से चार में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

पहली पारी का औसत स्कोर 166 है और मौजूदा परिस्थितियों में 190 से कम का स्कोर औसत से कम माना जा सकता है। लखनऊ के लिए यह नाम्कआउट गेम है, जिसका नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि मार्श, पूरन और मारक्रम की तिकड़ी हैदराबाद की पावरप्ले गेंदबाजी का कितना अच्छा सामना करती है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में 19 व 27 मई को मैच, आईपीएल का नया शेड्यूल आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here