अंडर-12 जेएनटी क्रिकेट लीग: पहले दिन अचिंत्या और सिग्मा की आसान जीत

0
36

कानपुर । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 13वीं अंडर-12 जेएनटी क्रिकेट लीग के सोमवार को उद्घाटन मुकाबलों में अचिंत्या इंश्योरेंस एकादश ने आनंदेश्वर पॉलीपैक एकादश को सात विकेट से तथा सिग्मा एकादश ने रचित फाइनेंस एकादश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।

इससे पहले कानपुर साउथ मैदान में जेएनटी के मैचों का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान अंकित राजपूत द्वारा किया गया। पहले मुकाबले में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 112 रनों का स्कोर बनाया। टीम से विराट महेश्वरी ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में अविनव और र्धेय अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अचिंत्या इंश्योरेंस ने उत्कर्ष के 46 और युवराज उपाध्याय के 31 रनों की मदद से 15 ओवर में 3 विकेट 115 रन बनाकर जीत हासिल की। लीग के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रचित फाइनेंस एकादश की टीम ने 25 ओवर में सभी विकेट पर 133 रनों का स्कोर बनाया।

टीम से अंशमान ने 40 और शिवाय ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में आदर्श पाल और अंशुमान ने 4-4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिग्मा एकादश की टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 134 रन बनाते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की। जीत में रेयांश पाल ने 67 रनों की शानदार अर्द्शतकीय पारी खेली।

आज के दोनों मैचों में अंपायरिंग पैनल में नायाब आलम, धर्मेंद्र सिंह, आनंद तिवारी, पुनीत झा तथा स्कोरिंग पैनल में अनस खान और अर्पित पाठक शामिल रहे। इस मुकाबले केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, अमित मिश्रा, अहमद अली खान तालिब, दिनेश, शिव, सौरभ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग का आगाज, दम दिखाएंगी 12 टीमें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here