स्वर्गीय सुर कोकिला लता मंगेशकर और लिविंग लीजेंड आशा भोंसले को अनूठा ट्रिब्यूट 

0
210

मुंबई। मखमली आवाज़ की मल्लिका और मीठी डली सी सुरों में करिश्माई रस भर देती गायिका मधुश्री के लिए ये मौका बेहद खास हैं। क्योंकि वो कुछ ऐसा करनेवाली हैं जिसके लिए उन्होंने बहुत पहले से तैयारी की हुई थी।

मधुश्री ने शुक्रवार को एक खास कॉन्सर्ट ‘ पैशन- लता, आशा और मैं’ के जरिये मधुरश्री स्वर्गीय लता जी और आशा जी को अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया। ओवर आल वर्ल्ड हज़ारो कॉन्सर्ट कर चुकी मधुश्री ने महामारी के ढाई साल के बाद मुम्बई में कॉन्सर्ट किया।

उनकी संगीतमय पेशकश पैशन – लता, आशा और मैं का प्रीमियर 29 जुलाई को शाम 7 बजे हॉल ऑफ हार्मनी, नेहरू सेंटर, मुंबई में हुआ, जो आपको कल्ट क्लासिक्स के युग में ले जाने और बचपन की यादों को संजोने का वादा करती है, जो वाकई सुकून देगा और कुछ वक्त के लिए हम सांसारिक तनाव से दूर हो जाएंगे।

गायिका मधुश्री ने पेश किया अपना यूनिक कॉन्सर्ट ‘ पैशन-लता,आशा और मैं’

मधुश्री ने महसूस किया कि सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान भी जुड़े रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि वह अपने मूड लिफ्टिंग सॉन्ग लिस्ट को शेयर करें और कई लोगों को महामारी की भावनात्मक उथल-पुथल से निपटने में मदद करें। इस प्रक्रिया में, मधुश्री ने लता मंगेशकर के साथ एक अटूट व्यक्तिगत बंधन बनाया।

ये भी पढ़े : भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को नितिन देसाई की संगीतमय श्रद्धांजलि

“मधुश्री का कहना हैं कि, ” महामारी के समय जब दुनिया घरों में कैद थी , लता दीदी और आशा जी के सदाबहार गीतों ने मुझे जिंदगी जीने का एक बहाना दिया।

जहाँ घरों में रहना इतना जरूरी था जहाँ,ऊब, चिंता, अकेलापन और अवसाद था। ऐसे समय में, लता दीदी के संगीत ने मुझे गले लगा लिया, न कि केवल एक उत्थान, आराम और प्रेरक तरीके से – इसने मेरे मस्तिष्क में एक स्थान बना दिया।जिसने मुझे अपनी वर्तमान भावनाओं को व्यक्त करने और संसाधित करने में मदद की।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here