बॉलीवुड ने खोया एक और सितारा : मुकुल देव का निधन, लंबे समय से थे बीमार

0
41
साभार : गूगल

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार में काम कर चुके मुकुल देव का निधन हो गया है। कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह आईसीयू में भर्ती थे। विंदू दारा सिंह जिन्होंने सन ऑफ सरदार में उनके साथ काम किया था, उन्होंने ही इस खबर को एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत के दौरान कन्फर्म किया है।

उन्होंने बताया कि एक्टर के पैरेंट्स के निधन के बाद मुकुल अपने-आप में रहते थे। वह घर से बाहर भी कम निकलते थे और लोगों से भी कम मिलते थे।

उनकी तबीयत कुछ दिनों से बहुत खराब थी और वह अस्पताल में थे। उनके भाई और उन्हें जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।

वह काफी अच्छे इंसान थे और हम उन्हें बहुत मिस करेंगे। दीपशिखा नागपाल जो मुकुल के क्लोज फ्रेंड थीं, उन्होंने भी इस न्यूज को कन्फर्म किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर रेस्ट इन पीस लिखा है।

Dipshikkha Nagppal (@deepshikha.nagpal)

वहीं एक्ट्रेस ने भी इसी वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि मुकुल ने कभी उनकी हेल्थ को लेकर किसी से बात नहीं की। उनका एक फ्रेंड्स का ग्रुप था व्हाट्सएप पर जहां वे सब बात करते थे। एक्ट्रेस ने आगे इमोशनल होते हुए कहा, ‘मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तबसे उनके नंबर पर कॉल कर रही थी सोचकर कि वह फोन उठाएंगे।’

मुकुल ने 1996 में आई दस्तक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह हिम्मतवाला, यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार, जय हो, भाग जॉनी में काम कर चुके थे। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। मुकुल देव टीवी शोज घरवाली-ऊपरवाली, कुटुम्ब, भाभी, श्श्शश फिर कोई है, कुमकुम में भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़े : कार्तिक की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का शूट यूरोप में शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here