लखनऊ। भारत की महिला पहलवानो ने रोम (इटली) में आयोजित विश्व महिला अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता-2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पांच स्वर्ण पदक जीते। भारतीय टीम इस चैंपियनशिप में अंक तालिका में 149 अंक हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर रही।
भारतीय टीम चैंपियनशिप में 149 अंक के साथ रही उपविजेता
इस चैंपियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम में शामिल पहलवानों ने भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में लगे प्रशिक्षण शिविर में अपनी तैयारियों को धार दी थी। इसके चलते हाल ये रहा कि दांव पर लगे दस पदकों में से पांच भारत की झोली में गिरे।
गत 25 से 31 जुलाई तक आयोजित इस चैंपियनशिप में मुस्कान ने 40 किग्रा भार वर्ग, रितिका ने 43 किग्रा वर्ग, सविता ने 61 किग्रा वर्ग, हर्षिता ने 69 किग्रा वर्ग और प्रिया मलिक ने 73 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि लखनऊ कैंप में हर्षिता के अलावा अन्य चारों पदक विजेता शामिल थी।
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश की लिजा भारतीय महिला अंडर-17 कुश्ती टीम में चयनित