कानपुर। सिग्मा इलेवन ने 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग सोलोवैर इलेवन को रोमांचक मैच में तीन विकेट से शिकस्त दी। दूसरे मैच में मेपलवुड इलेवन ने आनंदेश्वर इलेवन के खिलाफ चार रन से हराया।
13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग
कानपुर साउथ बी ग्राउंड पर सोलोवैर इलेवन ने सिग्मा इलेवन के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.2 ओवर में 138 रन का स्कोर बनाया। महेश ने 35 गेंदों पर नौ चौके से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रेयांश ने 22 रन का योगदान किया।
सिग्मा इलेवन से मो.अर्शलान ने 3 जबकि मैन ऑफ द मैच नैमिश मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में सिग्मा इलेवन ने 24.3 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
जीत में अधिराज ने 33, रेयांश पाल ने 22 व कबीर यादव ने 18 रन का योगदान किया। सोलोवैर इलेवन से दिव्यांश ने 3 व महेश ने 2 विकेट चटकाए।
कानपुर साउथ ए पर एक अन्य रोमांचक मैच में मेपलवुड इलेवन ने आनंदेश्वर इलेवन को 4 रन से मात दी। मेपलवुड इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए।
मेधांश मिश्रा ने 22 व मो.शायन ने 17 रन जोड़े। आनंदेश्वर इलेवन से योग यशराज ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में आनंदेश्वर इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 120 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज विराट महेश ने 90 गेंदों पर 10 चौके से 70 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें : युवा सितारों का जलवा, आईपीएम और सोलोवैर ने दर्ज की जीत