‘स्त्री 2’ के बाद श्रद्धा का नया प्रोजेक्ट: लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजान ने किया अप्रोच

0
60
साभार : गूगल

फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों कॉफी चर्चा में हैं। श्रद्धा को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में श्रद्धा कपूर को लेकर न्यूज सामने आई थी कि एक्ट्रेस ने फीस के चलते एकता कपूर की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

इसके बाद से ही श्रद्धा कपूर के फैंस एक्ट्रेस की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच श्रद्धा कपूर का नाम एक नई फिल्म से जुड़ रहा है। श्रद्धा कपूर अपनी नई फिल्म के लिए इस डायरेक्टर संग काम करने जा रही हैं।

फिल्म स्त्री 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर से अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म छावा से धमाल मचाने वाले प्रोड्यूसर दिनेश विजान और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने श्रद्धा कपूर को अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है।

ये फिल्म मराठी नॉवेल पर बेस्ड होगी और महाराष्ट्रीयन कल्चर को दिखाएगी। हालांकि, अभी बातचीत शुरुआती स्टेज में है, लेकिन श्रद्धा कपूर और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स की पुरानी पार्टनरशिप को देखते हुए इसके पक्का होने की उम्मीद ज्यादा है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बताया कि दिनेश विजान और लक्ष्मण उतेकर ने श्रद्धा कपूर को इस फिल्म से जुड़ी स्क्रिप्ट भी सुनाई है। बता दें कि अभी हाल ही में श्रद्धा कपूर मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई थीं, जिसके बाद से ही नई फिल्म को लेकर चर्चा हो रही थी।

ये भी पढ़े : धड़क 2 की नई रिलीज़ डेट का ऐलान, सिद्धांत- तृप्ति की केमिस्ट्री ने जीता दिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here