3 नेवल यूनिट लखनऊ में एनसीसी शिविर, ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण

1
99

लखनऊ : 3 नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ द्वारा 1 जून से 10 जून तक एलनहाउस पब्लिक स्कूल, लखनऊ में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

इस 10 दिवसीय शिविर में कुल 421 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य कैडेट्स को प्री-नौसेनिक एवं ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना है।

शिविर में मुख्य गतिविधियों में तैराकी, बोट पुलिंग, सीमैनशिप, फायरिंग, शिप मॉडलिंग तथा अन्य गतिविधियाँ शामिल हैं, जो कैडेट्स के समग्र विकास और सैन्य जीवन के लिए आवश्यक कौशलों के निर्माण में सहायक हैं।

शिविर में ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव, विशिष्ट सेवा मेडल, ग्रुप कमांडर, एन.सी.सी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ ने शिविर का निरीक्षण किया। उनके आगमन पर कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात कैम्प कमांडेंट कमांडर गौरव शुक्ला द्वारा उन्हें शिविर की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर पुनीत ने एलनहाउस पब्लिक स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं, कैडेट्स के डॉर्मिट्री एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए एन.सी.सी प्रशिक्षण से होने वाले लाभो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एन.सी.सी से प्राप्त अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता उन्हें सैन्य अकादमियों में अन्य प्रशिक्षुओं की तुलना में अग्रणी बनाते हैं।

ग्रुप कमांडर ने अपने संबोधन में कहा, “एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। यह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक मूल्यों को विकसित करती है।” उन्होंने कैडेट्स को जीवन की आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश भी दिया।

अंत में, उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले सभी कैडेट्स की सराहना की और उनकी लगन, अनुशासन एवं जोश की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं एन.सी.सी. गीत के साथ किया गया।

ये भी पढ़ें : एलनहाउस पब्लिक स्कूल बना नौसैनिक अनुशासन और प्रशिक्षण का केंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here