हर महीने दूसरे और चौथे शुक्रवार आकाशवाणी पर आएंगी लखनऊ मेयर

0
170

लखनऊ : नगर की जनसमस्याओं को सीधे तौर पर समझने और उनके समाधान के लिए लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को आकाशवाणी लखनऊ के एफएम रैंबो चैनल 100.7 MHZ के स्टूडियो में मौजूद रहेंगी।

इसी क्रम में 13 जून यानि महीने के दूसरे शुक्रवार को मेयर सुषमा खर्कवाल आकाशवाणी स्टूडियो में उपलब्ध रहेंगी। लखनऊ नगरपालिका क्षेत्र के निवासी अपने इलाके की समस्याएं बताने और समाधान के लिए आकाशवाणी लखनऊ के फ़ोन नंबर पर 0522- 2238845, 0522- 2238852 फ़ोन कर सकते हैं। श्रोता fmakashvanilucknow@gmail.com  पर ईमेल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : आकाशवाणी लखनऊ में मनाई गई डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here