Formative Day School, लक्ष्मणपुरी (भूतनाथ, लखनऊ) एवं प्राचीन योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ पूर्वी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता Formative Day School की प्राचार्या अंकिता उपाध्याय एवं प्राचीन योग संस्थान के संस्थापक विकास सिंह राजपूत ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार राय जी एवं लखनऊ नगर निगम के पार्षद कौशल शंकर पांडेय भी उपस्थित रहे।
विधायक ने अपनी प्रेरक उपस्थिति से विद्यार्थियों, अभिभावकों व नागरिकों में नया उत्साह संचारित किया। उन्होंने न केवल योग प्रोटोकॉल सत्र में सहभागिता की, बल्कि युवाओं व छात्रों से संवाद करते हुए योग के महत्व को भी रेखांकित किया।
उन्होंने यह संकल्प भी लिया कि योग के प्रचार-प्रसार के लिए जो भी आवश्यक संसाधन या सहयोग चाहिए, वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “घर-घर योग” अभियान को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में उत्साह, अनुशासन और आध्यात्मिक ऊर्जा की अद्भुत छवि देखने को मिली।
Formative Day School की शिक्षिका टीम, प्राचीन योग संस्थान के प्रशिक्षकों और समस्त आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार एवं योग संस्थान की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया गया कि आने वाले वर्षों में भी इसी भावना के साथ योग को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : योग से जुड़ा लखनऊ, ‘एक पेड़ मां के नाम’ से जोड़ा पर्यावरण का संदेश