औन, हादी और तालिब की तिकड़ी से यूनिटी अकादमी फाइनल में

0
168

लखनऊ। मैन ऑफद मैच औन हसन 15 रन की बल्लेबाजी के बाद 18 रन देकर तीन विकेट की गेंदबाजी के अलावा हादी इमरान काजमी 46 रन की बल्लेबाजी और तालिब मिर्जा 18 रन देकर तीन विकेट की धारदार गेंदबाजी की तिकड़ी की बदौलत यूनिटी अकादमी ने एलसीए गदीर अण्डर-16 क्रिकेट ट्राफी- 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सेंट्रल क्रिकेट अकादमी को एलसीए न्यू सेंटर ग्राउंड पर 80 रन से हराकर फाइनल में दस्तक दे दी।

एलसीए गदीर अण्डर-16 क्रिकेट ट्राफी- 2025

यूनिटी अकादमी और सेंट्रल अकादमी के बीच फाइनल मैच 20 जून 2025 को सुबह पहली पाली में खेला जायेगा।
यूनिटी अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में 195 रन के स्कोर पर सभी विकेट खो दिये। सलामी बल्लेबाज सैयद इमरान रजा 11 रन और कप्तान कार्तिकेय जैन 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

सेमीफाइनल में सेंट्रल अकादमी को 80 रन से हराया

इसके बाद शहंशाह फय्याज 12 रन, अम्बुज 19 रन, हादी इमरान काजमी 46 रन (सर्वश्रेष्ठï पारी), आरव अण्डन नाबाद 20 रन, ऑन हसन 15 रन और सकलैन 18 रन ने दहाई आकड़े की पारी खेली। सेंट्रल की ओर से अमन पटेल, सकलैन और शिवांश पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले।

जवाबी बल्लेबाजी में सेंट्रल अकादमी की टीम 24 ओवर में 115 रन के स्कोर पर सिमट गयी। इनकी ओर से विकेट कीपर यश कुमार ने 6वें नम्बर की बल्लेबाजी करते हुए सर्वश्रेष्ठï 42 रन की पारी खेली।

इसके अलावा आदित्य पाल 12 रन और कप्तान ओम जीवेश भार्गव 14 रन ही दहाई आकड़े की पारी खेल सके। यूनिटी अकादमी की ओर से औन हसन और तालिब मिर्जा ने 18-18 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। सैयद अमान रजा, हादी इमरान काजमी, जाफर अली और मिन्हाल अब्बास को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें : कॉल्विन ने पैंथर्स को सात विकेट से हराकर फाइनल में दी दस्तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here