कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में बिजी हैं. जो 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसी बीच एक्टर ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और अनन्या पांडे धीमे-धीमे गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘अपनी अनन्या का शेड्यूल रैप हो और हम धीमे-धीमे पर डांस ना करें , ऐसा कैसा हो सकता है अनन्या पांडे हैसटैग ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’
https://www.instagram.com/reel/DLDDHOfP0uS/
कार्तिक- अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स ने किया है.

हाल ही में फिल्म के पहले पोस्टर में कार्तिक और अनन्या लिपलॉक करते नजर आए थे, लेकिन उनका आधा चेहरा पासपोर्ट से छिपा हुआ दिखाया गया.
ये भी पढ़े : तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक का नया अवतार, अनन्या संग जमेगी जोड़ी