अबु हुबैदा ने एशियन पैरा बैडमिंटन में पदक पक्का कर रचा इतिहास

1
211

लखनऊ। हाल ही में हुई छठीं फ़ाज़ा पैरा बैडमिंटन लेवल 2 प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक जीतने वाले लखनऊ के अबु हुबैदा ने आज तब इतिहास रच दिया जब उन्होंने 17 जून से 22 जून 2025 तक थाईलैंड में आयोजित एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में व्हीलचेयर श्रेणी में पदक पक्का करते हुए इतिहास रच दिया।

अबु और प्रेम आले ने पुरुष युगल डब्लूएच 1- डब्लूएच 2 के क्वार्टर फाइनल में दर्ज की जीत

अबु और प्रेम आले की जोड़ी ने आज व्हीलचेयर श्रेणी में पुरुष युगल डब्लूएच 1- डब्लूएच 2 के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के ए.साई लेन व ए.साईबोरान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-12, 21-12 से हराया।

इसी के साथ सेमीफाइनल में इंट्री से अबु व प्रेम आले ने कांस्य पदक पर मुहर लगा ली। यदि पुरुष युगल में वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान के खिलाड़ी अबु फाइनल में पहुंचते है तो अपने पदक का रंग बदल भी सकते है।

प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित अबु ने इससे पहले दुबई में हुए छठीं फ़ाज़ा दुबई पैरा बैडमिंटन 2025 प्रतियोगिता में पुरुष एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीते थे।

वहीं उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल लेवल 1 प्रतियोगिता में पुरुष युगल में प्रेम कुमार आले के साथ स्वर्ण पदक जीता था। अबु के अनुसार अब वह अपनी वर्ल्ड रैंकिंग में सुधार पर ध्यान देंगे और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

वहीं भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच द्रोणाचार्य अवार्डी पद्मश्री गौरव खन्ना ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि बीडब्लूएफ की इस स्तर की प्रतियोगिता में व्हीलचेयर श्रेणी में किसी भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहली बार ये सफलता हासिल की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अबु व प्रेम इससे भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें : बहरीन : लखनऊ के अबु हुबैदा ने जीता स्वर्ण, शशांक को दो कांस्य पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here