ओपन सेक्शन का सातवां राउंड : भारत-ए के सामने भारत-सी की चुनौती 

0
234
India's Women Team A ahead at the ongoing 44th Chess Olympiad in Mamallapuram, Tamil Nadu. Photo credit - Stev Bonhage (1)
India's Women Team A ahead at the ongoing 44th Chess Olympiad in Mamallapuram, Tamil Nadu. photo credit : FIDE/Lennart Ootes & Stev Bonhage

मामल्लापुरम (तमिलनाडु)।  देश की दो टीमें- भारत-ए और भारत-सी शुक्रवार को तमिलनाडु के मामल्लापुरम में जारी 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन सेक्शन के सातवें राउंड के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में वैसे तो तो टीम ए का पलड़ा भारी दिख रहा है लेकिन भारत-सी टीम भी किसी भी उलटफेर में सक्षम है।

44वां चेस ओलंपियाड 

टीम की रणनीति एक प्रमुख पहलू होगी क्योंकि यह देखा जाना बाकी है कि सबसे महत्वपूर्ण राउंड के लिए किन खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। टीम ए ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और हर मैच में चढ़कर खेली है विदित गुजराती और अर्जुन एरिगैसी जैसे शीर्ष खिलाड़ी अपने लय में नहीं दिख रहे हैं।

उधर, भारत-बी का मुकाबला क्यूबा से होगा। क्यूबा की टीम ने पिछले राउंड्स में कई टीमों को चौंकाया है। डी. गुकेश ने भारत-बी के लिए अब तक अजेय रहते हुए लगातार छह मैच जीते हैं। वह शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। भारत में पहली बार हो रहे इस वैश्विक इवेंट का अंतिम हाफ तीव्र और रोमांचक मुकाबलों से भरा होगा।

Reigning world champion Norway’s GM Magnus Carlsen in action during Round 6 of the 44th Chess Olympiad in Mamallapuram, Tamil Nadu. photo credit : FIDE/Lennart Ootes & Stev Bonhage

यह एक बड़ा सवाल है कि कौन सी टीमें इस अवसर पर आगे बढ़कर अधिक से अधिक अंक अपने नाम कर सकती हैं। ओलंपियाड के अंतिम कुछ राउंड्स में क्रमपरिवर्तन और संयोजन अक्सर गड़बड़ा गए हैं। शतरंज ओलंपियाड में छह राउंड पूरे होने के बाद, भारत-ए और आर्मेनिया क्रमशः महिला और ओपन वर्ग में एकमात्र लीडर्स दिख रहे है।

महिला वर्ग में भारत-ए लगातार छह जीत के साथ शीर्ष वरीयता क्रम पर है। उसके खाते में 12 अंक हो गए हैं। छठी वरीय अजरबैजान और 20वीं वरीय रोमानिया 11-11 अंकों के साथ उसके पीछे हैं।

ये भी पढ़े : हम्पी व वैशाली के दम से महिला वर्ग में भारत ने जॉर्जिया को दी मात 

ओपन सेक्शन तो एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा है। इसमें 12वीं वरीयता प्राप्त आर्मेनिया ने 12/12 स्कोर के साथ एकल रूप से बढ़त हासिल की हुई है। सितारों से सजी अमेरिकी टीम 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि भारत-ए और भारत-बी अलावा नौ अन्य टीमों ने 10-10 अंक जुटाए हैं।

USA's Open Team posed for a photo together at the ongoing 44th Chess Olympiad in Mamallapuram, Tamil Nadu.
USA’s Open Team posed for a photo together at the ongoing 44th Chess Olympiad in Mamallapuram, Tamil Nadu. photo credit : FIDE/Lennart Ootes & Stev Bonhage

भारत-ए महिला टीम ने एकजुट इकाई के रूप में प्रदर्शन किया है। टीम को जब भी जीत की जरूरत हुआ है, हर एक खिलाड़ी ने आगे आकर उसे मुश्किल से निकाला है। अब उसका सामना बाकी बचे पांच मैचों में  अजरबैजान, यूक्रेन, पोलैंड और आर्मेनिया जैसी मजबूत टीमों से होगा।

दूसरी ओर भारत-बी और भारत-सी नीचे खिसक गए है हालांकि अगर उनका फोकस जीत पर होगा तो अंतिम कुछ राउंड में नाटकीय उलटफेर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here