लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। उप महानिरीक्षक राजीव मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीन पद्धति है जो हमें स्वस्थ रखने में संपूर्णता प्रदान करती है।
इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक चिरंजीव मुखर्जी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें सदैव योग और व्यायाम से जुड़े रहना चाहिए जो व्यक्ति आज टहलता नहीं व्यायाम नहीं करता है तो समझिए कि वह अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है और बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है।
योग शिविर में संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी, अस्सिटेंट रजिस्टार सीएम सिंह, श्रुति दास गुप्ता, डॉ.सपना, डॉ नेहा, डॉ नताशा, डॉ सौरभ, विवेक कुमार, शैलेन्द्र सिंह, अमर सिंह, बृजेश सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं छात्रों ने प्रतिभाग कियाl योग शिविर में एचडीएफसी बैंक की जोनल हेड मोनिका ने भी योगा पार्टनर के रूप में प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें : 5000 से अधिक ने किया योग, अंबेडकर स्मारक से सामाजिक न्याय की गूंज
ये भी पढ़ें : यूपीएसआईएफएस में कैरियर के विभिन्न पहलुओं पर बेहतर अवसर : डॉ जी के गोस्वामी