लखनऊ। संभाजीनगर में अर्बन स्पोर्ट्स की ओर से इण्डियन फुटबॉल 7 लीग सेशन-9 का आयोजन आयोजन 14 से 18 अगस्त तक किया जा रहा है। इस लीग में अण्डर-11, अण्डर-13, अण्डर-15, अण्डर-17 और ओपन वर्ग में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
उक्त लीग में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को तीन दिवसीय चयन 20 जून से जारी है जो कि 22 जून को सम्पन्न होगा।
यूपी युवा गेम्स के अनिकेत केसर ने बताया कि तीन दिवसीय चयन प्रक्रिया में करीब 100 बच्चों ने हिस्सा लिया है जबकि चयन के अंतिम दिन रविवार को भी खिलाड़ियों का ख्यन होना है।
वहीं चयनकर्ता व यूपी युवा गेम्स के सिटी हेड सैयद अली हैदर नकवी ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन में शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता, खेल कौशल, टीम भावना और अनुभव जैसे कई पहलुओं पर ध्यान जरूरी है। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : झुग्गी बस्तियों के 60 बच्चों ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास