सुपरस्टार सलमान खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान अभिनेता ने कपिल शर्मा और टीम के साथ जमकर मजे किए।
इस दौरान उन्होंने शादी और डायवोर्स को लेकर भी बात की। इसी बातचीत के दौरान सलमान खान ने बातों-बातों में बताया कि वो कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं।
सलमान खान शादी को लेकर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज कल शादी में छोटी-छोटी बात पर डायवोर्स हो जाता है। उन्होंने कहा कि डायवोर्स तो ठीक है, लेकिन वो आधा पैसा लेकर चली जाती है। सलमान खान ने कहा कि वो तमाम समस्याओं के बाद भी काम करना जारी रखते हैं।
अभिनेता कहते हैं, “हम ये जो रोजाना की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, एन्यूरिज्म है ब्रेन में उसके इलाज का काम कर रहे हैं।
एवी मालफॉर्मेशन है, उसके इलाज चल रहा है। ये सब मेरी जिंदगी में चल रहा है और जहां उनका मूड खराब हो गया, वो आधा हमारा लेके चला गया। ये छोटी उम्र में होता तो ठीक था, फिर से कमा लेते। अब वापस से…।”
अभिनेता को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा था। फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। सलमान खान जल्द ही गलवान घाटी में हुई घटना पर फिल्म पर काम शुरू करेंगे।
ये भी पढ़े : जुलाई अंत से शूट का आगाज, लद्दाख में पहला शेड्यूल, सलमान खान लीन लुक में