इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब बना चैंपियन, आरकेबी क्लब को 174 रन से दी शिकस्त

0
73

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अर्जुन सिंह (79) व प्रणव चड्ढा (75) के अर्धशतकीय प्रहारों से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने डा.अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में आरकेबी क्रिकेट क्लब को 174 रन से हराकर खिताब जीत लिया।

डा.अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट

एसएआर क्रिकेट ग्राउंड पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 295 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज प्रबल मौर्या (45 रन, 53 गेंद, 6 चौके) व अर्जुन सिंह (79 रन, 72 गेंद, 11 चौके) ने पारी की शुरुआत की। वहीं प्रणव चड्ढा ने 55 गेंदों पर 7 चौके से 75 रन का योगदान किया।

जवाब में आरकेबी क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना सका। टीम से शुभम राजवर (43) व आलोक कुमार सिंह (35) ही टिक कर खेल सके। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से अद्विक राजवीर व यश गुप्ता ने 2-2 विकेट चटकाए।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सत्यम यादव (एसएमआर क्लब), सर्वश्रेष्ठ बैटर सौरव वर्मा (सीएसडी सहारा बीकेटी), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रितेश (आरकेबी क्लब) व सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर विख्यात मिश्रा (आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन), सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक प्रणव चड्ढा (इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब) चुने गए।

समापन समारोह में टूर्नामेंट सचिव अभिजीत सिन्हा, सीएएस के निदेशक राकेश सिंह व पूर्व रणजी क्रिकेटर अभिनव दीक्षित ने पुरस्कार वितरित किए।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में ओलंपिक डे रन, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here