बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म ‘रामायण’ का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। सनी देओल फिल्म में हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे।
फिल्म के बारे में बात करते हुए ‘जाट’ फेम एक्टर सनी देओल ने कहा कि वह बजरंग बली का किरदार निभाने को लेकर नर्वस हैं। सनी देओल ने रणबीर कपूर की तारीफ की और कहा कि वह जरूर इस किरदार के साथ न्याय करेंगे।
सनी देओल की आने वाले वक्त में दो फिल्में लाइन में हैं जिनमें पहला नाम है आमिर खान प्रोडक्शन्स की लाहौर 1947 का और दूसरा नाम है नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही रामायण का।
सनी देओल ने बताया कि वह जल्द ही रामायण के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे। गदर फेम एक्टर ने कहा, “जाहिर तौर पर, मैं वह किरदार निभा रहा हूं और यह बहुत एक्साइटिंग और मजेदार होने वाला है।”
सनी देओल ने कहा कि मैं जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करूंगा। मुझे लगता है यह बहुत गजब का और खूबसूरत अनुभव होगा।
उन्होंने बताया कि तैयारी के लिए वह जाकर इससे जुड़ी चीजें देखेंगे कि पहले इस तरह का काम किस तरह किया गया है। सनी देओल ने बताया, “नर्वसनेस और डर हमेशा बना हुआ है, लेकिन यही तो इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको खुद में तलाश करना होता है कि आप इन चुनौतियों का किस तरह सामना करेंगे।”
फिल्म के बजट के बारे में उन्होंने बताया, “मैं दावे से कह सकता हूं कि प्रोड्यूसर्स अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक परालौकिक चीज को पर्दे पर उतारना है। मैंने अपनी फिंगर्स क्रॉस कर रखी हैं और मानकर चल रहा हूं कि हम हॉलीवुड से हल्का काम नहीं करेंगे।
रामायण कई बार बन चुकी है और जब यह फिल्म पर्दे पर आएगी, और जिस तरह सभी कलाकार इससे जुड़े रहे हैं, वो मुझे यकीन है कि इस महागाथा के साथ न्याय करेंगे।” रणबीर कपूर के बारे में सनी देओल ने कहा, “मुझे लगता है कि वह कमाल करेंगे, क्योंकि वह एक बहुत अच्छे एक्टर हैं। वह जो भी प्रोजेक्ट करते हैं उसमें अपनी जान झोंक देते हैं।”
ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण