नशे के खिलाफ बच्चों ने उठाया ब्रश: लखनऊ में हुई पोस्टर प्रतियोगिता

1
115

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मद्यनिषेध विभाग की ओर नशे के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को एक विशेष पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।

यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी कार्यालय, 27 अशोक मार्ग, लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों और सामाजिक संस्थानों से लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और रंगों के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की कि नशा किस तरह जीवन को तबाह कर देता है।

इस मौके पर आरएल राजवंशी, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने कहा, प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल चित्र बनवाना नहीं है, बल्कि युवाओं को नशे के खतरों के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें सही दिशा में प्रेरित करना है। यह जागरूकता आने वाले समय में एक मजबूत समाज की नींव रखेगी।

26 जून को दिए जाएंगे पुरस्कार

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को 26 जून, 2025 को सुबह 11 बजे, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, विपिन खंड, गोमतीनगर, लखनऊ (निकट रिज़र्व बैंक) के प्रेक्षागृह में मंत्री नितिन अग्रवाल (आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग) द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस (26 जून) के अवसर पर पूरे देश में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का हिस्सा है।

अन्य प्रमुख अधिकारी भी रहे उपस्थित

इस आयोजन में विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें उप-क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी बृजमोहन, क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी रमेश कुमार और जिला मद्यनिषेध अधिकारी नीतू वर्मा प्रमुख थे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और इस तरह की गतिविधियों को भविष्य में और अधिक प्रोत्साहित करने की बात कही l

ये भी पढ़ें : योग दिवस पर सम्मानित हुए 67 यूपी बटालियन के कैडेट शिवांग त्रिगुनायात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here