लखनऊ। स्व. रणबहादुर सिंह स्मृति जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 26 से 29 जून 2025 तक बीबीडी बैडमिंटन अकादमी, लखनऊ में किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता स्व. रणबहादुर सिंह की स्मृति में आयोजित की जा रही है। वे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के पिता थे और पुलिस सेवा में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित थे।
जिला बैडमिंटन संघ, लखनऊ के सचिव अनिल ध्यानि के अनुसार, इस चैम्पियनशिप में जिले के लगभग 325 से 350 खिलाड़ी भाग लेंगे। बालक-बालिका, पुरुष-महिला, एकल, युगल और मिश्रित युगल श्रेणियों में मुकाबले खेले जाएंगे।
इसी चैम्पियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन किया जाएगा, जो आगे राज्य और अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी।
चैम्पियनशिप का उद्घाटन 26 जून को सुबह 10:30 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुहास एल.वाई., आईएएस, सचिव खेल उत्तर प्रदेश और अति विशिष्ट अतिथि डा. सुधर्मा सिंह, सचिव उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें : रणबहादुर सिंह स्मारक लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 26 जून से
सभी खिलाड़ियों को सुबह 10 बजे निर्णायक रविन्द्र चौहान के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। चैम्पियनशिप के पहले दिन अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग के सभी मुकाबले खेले जाएंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह 29 जून को दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। मुख्य अतिथि विराज सागर दास, चेयरमैन उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ एवं उपाध्यक्ष भारतीय बैडमिंटन संघ और डा. नवनीत सहगल, पूर्व आईएएस, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ एवं चेयरमैन प्रसार भारती, भारत सरकार समारोह में मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर 20 खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. सुधर्मा सिंह, आलोक सरन और सिद्धार्थ हरीश भी उपस्थित रहेंगे।