अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रितेश देशमुख फिल्म ‘राजा शिवाजी’ को लेकर चर्चा में हैं। वह न सिर्फ इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि इसके निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं। फिल्म मूल रूप से मराठी में बन रही है, लेकिन यह हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजा शिवाजी की कास्ट और बड़ी हो गई है, क्योंकि रितेश और उनकी टीम ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विद्या बालन को फिल्म में शामिल कर दिया है।
विद्या एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं, जो भारतीय इतिहास के सबसे दमदार अध्यायों में से एक की कहानी कहती है। उन्होंने फिल्म के लिए फौरन हां कर दी। रितेश भी विद्या के साथ काम करने के लिए उतावले हाे रहे हैं।
सूत्र ने आगे बताया कि विद्या ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट पहले ही करवा लिया है और अब वह जल्द ही सेट पर शूटिंग में शामिल होंगी। फिल्म में जो किरदार था, उसके लिए रितेश को विद्या सबसे बेहतर लगीं।
जब उन्होंने इस दमदार भूमिका के लिए अभिनेत्री से संपर्क किया तो उन्होंने भी इसे लेकर उत्साह जाहिर किया। यह पहला मौका है, जब विद्या, रितेश के निर्देशन में बनी किसी फिल्म में काम कर रही हैं।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन सहित अन्य स्टार्स भी चार चांद लगाते दिखेंगे। रितेश पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार साकार करते दिखेंगे। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘वेड’ का निर्देशन रितेश ने किया था और इसी के जरिए उन्होंने निर्देशन में अपनी शानदार शुरुआत की थी। इस फिल्म की निर्माता उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा थीं।
15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ कमाए थे। ‘वेड’ 2019 में आई हिट तेलुगु फिल्म ‘माजिली’ का मराठी रीमेक है, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘वेड’ जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
ये भी पढ़े : विक्की की ‘छावा’ के बाद, अब रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ मचाएगी धमाल