अर्श चौधरी ने दोहरी जीत से शुरू किया अभियान

0
106

लखनऊ। अर्श चौधरी ने स्व. रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन दोहरे वर्गो में जीत दर्ज की। वहीं अभिसारिका सिंह, अर्श चौधरी, रिद्धिमा, नामया सिंह, आरव अग्रवाल व यश सिंह भी अपने-अपने वर्गो में जीते।

स्व. रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल विभाग के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय पैरा शटलर सुहास एल.वाई., आईएएस ने बच्चों के साथ खेलकर किया और अपने अनुभव भी साझा किए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधर्मा सिंह (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, पूर्व प्रशिक्षक देवेंद्र कौशल, डॉ. योगेश शेट्टी और अभिजीत यादव भी मौजूद रहे।

आज पहले दिन बीबीडी के अर्श चौधरी ने बालक अंडर-11 एकल में डालीबाग के श्रेयांश को 21-14 से और बालक अंडर-13 एकल में मिनी स्टेडियम के श्रेयांश को 21-13 से हराया।

ये भी पढ़ें : जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में 350 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम

अन्य मुकाबलों में बालिका अंडर- एकल में अभिसारिका सिंह (बीबीडी) ने इकांशी सिंह को 21-14 से, रिद्धिमा (बीबीडी) ने अरुणिमा को 21-15 से और नामया सिंह (बीबीडी) ने ईरा सिंह (मिनी स्टेडियम) को 21-11 से हराया।

वहीं बालक अंडर-13 एकल में आरव अग्रवाल (बीबीडी) ने अशांक को 21-5 से, देवादित्य सिंह (डालीबाग) ने मो. नवाज अहमद (चौक) को 21-13 से, जशान अहमद (बीबीडी) ने अन्वय मौर्य (डिवाइन) को 21-11 से, यश सिंह (चौक) ने निशांत श्रीवास्तव (बीबीडी) को 21-18 से और द्विवित शुक्ला (अवध) ने संकल्प दुबे (बीबीडी) को 21-7 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here