ईशा, पार्थ और विदर्सा का दबदबा, फाइनल शॉट्स में पलटा मुकाबला

1
106

देहरादून: ओलंपियन और मौजूदा मिक्स्ड टीम पिस्टल वर्ल्ड चैंपियन ईशा सिंह ने ग्रुप ए राइफल और पिस्टल निशानेबाज़ों के लिए चल रहे राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 3 और 4 के तीसरे दिन जीत हासिल की। यह ट्रायल्स उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित हो रहे हैं।

ईशा ने जहां तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करते हुए महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी3 स्पर्धा में जीत दर्ज की, वहीं केरल की विदर्सा विनोद ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3पी) टी4 का खिताब अपने नाम किया।

महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 स्पर्धा में जीत हासिल की। यह दिन भारत के बेहतरीन राइफल और पिस्टल निशानेबाज़ों के बीच कड़े मुकाबले से भरपूर रहा।

ईशा ने क्वालिफिकेशन में 580 का स्कोर करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन फाइनल के अंतिम चरणों में उन्होंने अपना दमखम दिखाते हुए महाराष्ट्र की अभिध्न्या अशोक पाटिल को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। तमिलनाडु की निवेदिता नायर तीसरे स्थान पर रहीं।

क्वालिफिकेशन में 585 का शानदार स्कोर करके टॉप करने वाली अभिध्न्या, फाइनल की सातवीं सीरीज़ तक पहुँची ईशा से दो अंक आगे थीं, लेकिन एषा ने अंतिम दो सीरीज़ में एकदम परफेक्ट प्रदर्शन करते हुए पहले पांच हिट और फिर चार हिट दर्ज किए और कुल 41 अंक के साथ विजेता बनीं।

अभिध्न्या ने अंतिम तीन सीरीज़ में कुल 7 अंक बनाए और 36 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि निवेदिता ने नौवीं सीरीज़ के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए प्रतियोगिता से बाहर हुईं, उनका स्कोर 30 रहा।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की तरह क्वालिफिकेशन में आठवां स्थान पाने के लिए 630.6 अंक की आवश्यकता रही।

दो बार के ओलंपियन और 3पी विशेषज्ञ ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 633.5 अंकों के साथ टॉप किया, जबकि पार्थ ने 631.9 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

टी3 ट्रायल्स के विजेता उमा महेश मडिनेनी ने फाइनल में शुरुआती बढ़त बनाई, जिसमें पूर्व विश्व नंबर एक और विश्व रिकॉर्डधारी दिव्यांश सिंह पंवार समेत सेना के तीन निशानेबाज़ भीशामिल थे।

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता पार्थ ने शुरुआत में तीसरे स्थान के आसपास बने रहते हुए, 16वें शॉट के बाद ऐश्वर्य के साथ संयुक्त बढ़त बनाई।

इसके बाद 17वें शॉट में 10.7 स्कोर कर उन्होंने एकल बढ़त हासिल की और अंत तक मजबूत पकड़ बनाए रखी। उन्होंने कुल 251.8 अंकों के साथ खिताब जीता। ऐश्वर्य केवल 0.3 अंकों से चूकते हुए दूसरे स्थान पर रहे, जबकि उमा महेश तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें : टॉप शॉट्स की टक्कर: देहरादून ट्रायल्स में युवा शूटरों की शानदार परफॉर्मेंस

महिलाओं की 3पी टी4 स्पर्धा में केरल की विदर्सा विनोद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 शॉट्स के बाद 462.7 अंकों के साथ खिताब जीता। उन्होंने पंजाब की दो बार की ओलंपियन और पूर्व विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता अंजुम मौदगिल को 0.3 अंकों से हराया।

हरियाणा की विश्व कप रजत पदक विजेता निश्चल तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले, टी3 की विजेता पंजाब की सिफत कौर समरा ने 594 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में टॉप किया, उन्होंने विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता मेहुली घोष को एक अंक से पीछे छोड़ा।

फाइनल में 587 अंकों के साथ छठा स्थान मिला। ट्रायल्स का चौथा दिन शुक्रवार को जारी रहेगा, जिसमें महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी3 और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल टी4 फाइनल्स आयोजित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here