देहरादून : पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपियन अनिश भंवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) स्पर्धा में लगातार दो ट्रायल्स जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि तमिलनाडु की नर्मदा नितिन ने 10 मीटर एयर राइफल (महिला) प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया।
यह प्रदर्शन नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3&4 के चौथे दिन देखने को मिला, जो ग्रुप ‘ए’ राइफल और पिस्टल निशानेबाज़ों के लिए त्रिशूल शूटिंग रेंज, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में आयोजित किए जा रहे हैं।
नर्मदा ने 24 शॉट के फाइनल में शांत और संतुलित प्रदर्शन करते हुए 253.7 का स्कोर हासिल किया और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल की रजत पदक विजेता सोनम उत्तम मास्कर को 1.7 अंकों से हराया। दिल्ली की राजश्री अनिल कुमार ने 22 शॉट के बाद 230 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले, महिला एयरराइफल स्पर्धा के सितारों से सजे क्वालिफिकेशन राउंड में नर्मदा ने 629.5 के स्कोर के साथ छठा स्थान प्राप्त किया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट मेहुली घोष ने 632.2 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में टॉप किया, जो सोनम से महज 0.1 अंक ज्यादा था, जबकि राजश्री 631.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
छह सीरीज में 10-10 शॉट्स के आधार पर हुए क्वालिफिकेशन में श्रेया अग्रवाल (630.5), 50 मीटर 3पी टी4 विजेता विदर्शा के विनोद (630.3), अयोनी का पॉल (629.4) और ज्ञानेश्वरी जय वीर पाटिल (629.3) ने भी टी3 फाइनल लाइनअप में जगह बनाई।
पुरुषों की 25 मीटर आरएफपी टी4 फाइनल में अनिश ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 30 का स्कोर किया और लगातार दूसरा फाइनल अपने नाम किया।
नेवी के प्रदीप सिंह शेखावत ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन 29 अंकों के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि हरियाणा के अनिश के साथी आदर्श सिंह ने 23 शॉट्स के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें : ईशा, पार्थ और विदर्सा का दबदबा, फाइनल शॉट्स में पलटा मुकाबला
अनिश ने टी4 क्वालिफिकेशन राउंड में भी 584-20x के स्कोर के साथ टॉप किया, जिससे उन्होंने क्वालिफिकेशन में भी डबल जीत दर्ज की।
आदर्श ने 581-14x के स्कोर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जो हरियाणा के ही मनदीप सिंह (579-16x) से आगे थे। भावेश शेखावत (577-10x), उदयवीर सिद्धू (576-15x) और प्रदीप सिंह शेखावत (574-22x) ने भी इस करीबी मुकाबले वाले फील्ड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
ट्रायल्स का आयोजन शनिवार, 28 जून 2025 को पांचवें दिन भी जारी रहेगा, जिसमें तीन फाइनल्स निर्धारित हैं: 10 मीटर एयरराइफल महिला टी4, 25 मीटर पिस्टल महिला टी4, और 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन्स पुरुष टी3।