नशे के खिलाफ लखनऊ की सड़कों पर निकली बाइक रैली, युवाओं को किया जागरूक

0
70

लखनऊ : नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव दुरुपयोग और अवैध तस्करी के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस 26 जून को मनाया गया। यह एक वार्षिक संयुक्त राष्ट्र नामित उत्सव था जिसका उद्देश्य दुनिया को नशीले
पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति आगाह करना था।

इसी के चलते केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो महानगर लखनऊ द्वारा एक जागरुकता बाइक रैली निकाली गई। रैली को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उप सहायक आयुक्त अनिल कुमार विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसी प्रकार का कार्यक्रम बाराबंकी बरेली में भी आयोजितकिया गया

विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो महानगर लखनऊ द्वारा ज़न जागरुकता रैली और नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

असिस्टेंट नारकोटिक्स कमिश्नर अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बाइक रैली में विभाग के अधिकारी एसके सिंह, एसके पाठक, रोहित समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि रैली केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो महानगर लखनऊ से शुरू होकर कपूरथला, आईटी चौराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय, परिवर्तन चौक, हजरतगंज, चारबाग और कैसरबाग होते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो महानगर लखनऊकार्यालय पर आकर पूरी हुई।

इस बीच विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों लोगों को मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और उससे बचाव के उपाय बताए। साथ ही बीच कई जगहों पर लोकल कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

वहीं इसी कड़ी में मध्य पान निषेध विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गोमतीनगर स्थित अंतराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मध्यपान निषेध एवं आबकारी मंत्री उत्तर प्रदेश नितिन अग्रवाल ने युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के गहरे परित्णम से अवगत कराया और उससे दूर रहने की सलाह दी साथ ही यह भी कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार के लत का शिकार नही बनना चाहिए।

इस कार्यक्रम में मंत्री नितिन अग्रवाल ने 23 जून को मध्य पान कार्यालय में आयोजित की गई चित्रकला के विजेता बच्चों शील्ड एवं सर्टिफिककेट प्रदान किया। कार्यक्रम में सचिव मध्य निषेध वेंकटेश्वर लू,  उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला, राजवंशी समेत विभाग के अन्य अधिकारी रमेश कुमार, बृजमोहन नीतू वर्मा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : नशे के खिलाफ बच्चों ने उठाया ब्रश: लखनऊ में हुई पोस्टर प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here