एसकेडी ने मनाया सफलता का उत्सव, NEET-JEE टॉपर्स हुए सम्मानित

0
33

लखनऊ। 41 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एसकेडी न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टीट्यूट ने एसकेडी एकेडमी की वृंदावन शाखा में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें NEET एवं JEE 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण  दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार ने NEET एवं JEE टॉपर्स को आशीर्वाद दिया और भारतीय संकृति को आगे बढ़ाते हुए, समाज की सेवा में अपने ज्ञान और कौशल को समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं बाबा हरदेव सिंह , पूर्व अध्यक्ष, यूपीपीसीएस एसोसिएशन ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सकों को केवल सफल पेशेवर ही नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान भी होना चाहिए।

इस दौरान  मनोज कुमार सिंह , सेवानिवृत्त एडीजी, आईपीएस ने कहा कि  निकट भविष्य में, रोबोटिक्स और नैनो प्रौद्योगिकी का उपयोग स्वास्थ्य क्षेत्र में निदान, चिकित्सा और सर्जरी के लिए किया जाएगा।

सभी चयनित विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत के प्रतीकस्वरूप मेडल, घड़ियाँ एवं ट्रॉली बैग्स प्रदान किए गए। साथ ही उनके गौरवान्वित अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।

वहीं संस्थान के चेयरमैन एसकेडी सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया एवं मानवता की सेवा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य हर वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।

ये भी पढ़ें : नीट 2025 में एसकेडी न्यू स्टैंडर्ड के स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन, पढ़े रिपोर्ट

इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा चेयरमैन एसकेडी सिंह को मोमेंटो, शॉल, गुलदस्ता एवं उपहार भेंट किए गए।
संस्थान के शिक्षकगण भी उनके अथक प्रयासों एवं मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किए गए। समारोह का समापन भावी डॉक्टरों एवं इंजीनियरों को शुभकामनाएँ देते हुए किया गया।

NEET 2025 में चयनित 105 छात्र-छात्राएं शामिल हैं

आद्रिका श्रीहर्ष (AIR 188), शांभवी जायसवाल (AIR 3391), प्रणय गुप्ता (AIR 4069), हिमांशु द्विवेदी (AIR 4881), युवराज रामदीन प्रजापति (AIR 5462), दुर्गेश मिश्रा (AIR 7361), सश्वी वर्मा (AIR 7380), तन्वी मिश्रा (AIR 7585), वंश सिंह यादव (AIR 9014), मो. सदफ (AIR 9063) तथा कई अन्य चयनित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

JEE 2025 में चयनित विद्यार्थियों में शामिल हैं:

निशित डोहरे, अक्षत कदम, शिवांश सिंगारे, हर्षित वर्मा, दिव्यांश पांडेय, मो. हसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here