बीते काफी समय से खबर चल रही थी कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है. फिर अपडेट आया कि परेश के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार ने उन पर लीगल केस कर दिया.
लोगों को लगा कि अब ये फिल्म कभी पटरी पर नहीं लौटने वाली. मगर अब खुद परेश ने फैन्स को गुड न्यूज़ दी है. परेश ने बयान दिया कि अक्षय और उनके बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है. सबसे बड़ी खबर ये कि वो ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी करने जा रहे हैं.
एक हालिया पॉडकास्ट में परेश से इस पूरी कन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “कन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है. मेरा यही होता है कि भैया जब कोई चीज लोगों को इतनी भाती है तो आपको एक्स्ट्रा सावधानी बरतनी पड़ती है.

ऑडियंस के लिए ये हमारी जिम्मेदारी है. ऑडियंस बैठी है, आपको इतना प्यार करती है. ऐसे में आप चीजों को फॉर ग्रांटेड नहीं ले सकते. मेहनत करके उनको दो. तो मेरा ये है कि सब साथ में आएं, मेहनत करें. पर और कुछ नहीं. कुछ हुआ नहीं है. हमारे बीच सब कुछ सुलझ चुका है.”
ये पूछे जाने पर कि क्या ये फिल्म अब फाइनली सिनेमाघरों में आएगी, परेश ने कहा, “पहले भी आने ही वाली थी. पर होता क्या है कि एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है. क्योंकि वो सब क्रिएटिव लोग हैं. जैसे प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील- हम कई सालों से दोस्त हैं.”
ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब परेश ने बिना कोई ठोस वजह बताए अचानक से इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया. इस बात से नाराज होकर अक्षय की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था.
लंबे समय तक दोनों पक्षों की लीगल टीमों के बीच खूब खींचतान भी चलती रही. दोनों के वकीलों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप भी लगाए. गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे मसले के दौरान अक्षय और परेश ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा.
अक्षय अलग-अलग इंटरव्यूज में यही कहते रहे कि उनके बीच सब ठीक हो जाएगा. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. अब परेश ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि ‘हेरा फेरी 3’ उनके साथ ही बन रही है.
ये भी पढ़े : हेरा फेरी 3 के निर्देशन की कमान संभालेंगे मशहूर फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन
ये भी पढ़े : परेश रावल ने इस वजह से छोड़ी हेरा फेरी 3, ट्वीट से साझा की जानकारी
ये भी पढ़े : Hera Pheri 3 : परेश रावल ने छोड़ी फिल्म, क्रिएटिव डिफरेंस बना वजह