लखनऊ : कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने मंगलवार को जियामऊ लखनऊ स्थित 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के नए कमान अधिकारी के रुप में कार्यभार संभाल लिया है। कर्नल पाठक ने यह पद कर्नल दीपक कुमार के स्थान पर ग्रहण किया है जो 30 जून को सेवानिवृत हो गए हैं।
वर्तमान पद ग्रहण करने से पहले कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक बिहार में भागलपुर स्थित 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी थे। साथ ही इन्होंने 47 बिहार बटालियन एनसीसी की भी कमान संभाल चुके हैं।
08 दिसंबर 2001 को भारतीय सेना के ऑर्डनेंस कोर में कमीशन प्राप्त कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक उत्तर प्रदेश में जनपद गोंडा के दोहरीजीत गांव के रहनेवाले हैं।
ये भी पढ़ें : सेना भर्ती का संदेश लेकर महोबा पहुंचा कारवां टॉकीज अभियान