बोले अभिषेक बच्चन : मां नहीं, नानी हैं असली मास्टरशेफ

0
172
साभार : गूगल

4 जुलाई को जी5 पर अभिषेक बच्चन की मूवी कालीधर लापता रिलीज हो रही है। इस बीच प्रमोशनल इंटरव्यूज में वह मीडिया से कई पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा कर रहे हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सीखा कि अगर नानी प्यार से खाना बनाकर दें तो आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा। वहीं यह भी बताया कि उनकी मां जया बच्चन को खाना बनाना नहीं आता।

एक बातचीत में उनसे पूछा गया कि कालीधर लापता जैसी फिल्म की शूटिंग की तैयारी में उन्होंने क्या सीखा? इस पर अभिषेक बोले, ‘मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे बड़ी सीख ये थी- हमने भोपाल के आसपास शूटिंग की जो कि मेरा ननिहाल है।

मेरी सबसे बड़ी लर्निंग थी, जब आपकी नानी आपको प्यार से खाना खिलाएंगी तो आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा। हर रात पैक-अप के बाद, मैं नानी के पास जाता था, ईश्वर की कृपा से 95 साल की हैं और हमारे साथ हैं। वह हर रात कोशा मांगशो तैयार रखती थीं। सब बढ़िया था, प्यार से बना, प्यार से खिलाया और आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा, ये ऐसा होता था।’

अभिषेक ने बातों-बातों में अपनी मां की पोल भी खोल दी। बोले, ‘मेरी नानी कुक हैं, मेरी मां नहीं हैं। तो मैं जब भी भोपाल में होता हूं तो बहुत मजा आता है। दुलार मिलता है। मेरी सबसे बड़ी सीख यही थी कि जब नानी प्यार से खिलाएंगी तो आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा।’

ये भी पढ़े : अरिजीत सिंह, मिथुन, मोहित सूरी की वापसी: ‘सैयारा’ का ‘धुन’ गाना हुआ जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here