लखनऊ। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में मंगलवार को शाम चार बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर ध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान समस्त संघ के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं कार्यालय स्टाफ को 300 ध्वज वितरित किए गए। ध्वज वितरण का शुभारम्भ लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजी शुक्ला (सचिव, जिला कबड्डी संघ, लखनऊ) ने की।
इस अवसर पर श्री आनंद किशोर पाण्डेय (सह सचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) सहित सहदेव सिंह (सचिव, जिला बाक्सिंग संघ लखनऊ), राजेश वर्मा (सचिव, जिला खो-खो संघ, लखनऊ), बीआर अरुण (सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ, लखनऊ), प्रशान्त शर्मा (सचिव, साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश), कन्हैयालाल (सचिव, फुटबाल संघ, लखनऊ) एवं विनीत बिसारिया (सचिव, जिला हैंडबॉल संघ, लखनऊ) सहित लखनऊ के अन्य सभी खेलसंघो के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे। अंत में सभी गणमान्य नागरिक, प्रशिक्षकों, संघ के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
ये भी पढ़े : हम्पी, सचदेव और कुलकर्णी का दम, भारत बना महिला वर्ग में एकल लीडर