बॉलीवुड के नए मॉम-डैड : सिद्धार्थ और कियारा के घर आई नन्ही राजकुमारी

0
62
साभार : गूगल

फेमस बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नन्ही सी राजकुमारी के पैरेंट्स बन गए हैं। कियारा ने 15 जुलाई की रात को बेबी गर्ल को जन्म दिया। अब बुधवार (16 जुलाई) को सिड और कियारा ने सोशल मीडिया पर भी इसका ऐलान कर दिया है और फैंस को खुद गुड न्यूज सुनाई है।

सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर के नोट पर लिखा, ‘हमारा दिल फुल हो गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। बेबी गर्ल का वेलकम करके हम धन्य हैं। कियारा एंड सिद्धार्थ।’ उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़ने वाला, दिल और नजर ना लगने वाला इमोजी यूज किया है।

KIARA (@kiaraaliaadvani) Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

कपल को सुनील ग्रोवर सहित कई फिल्मी हस्तियों ने बधाई दी। फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं। शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा ने साथ काम किया था।

पर्दे पर रोमांस करते-करते दोनों को असल जिंदगी में भी प्यार हो गया। इन्होंने 7 फरवरी 2023 को धूमधाम से ब्याह रचाया। शादी के करीब ढाई साल बाद इनके घर बच्चे की किलकारी गूंजी है।

ये भी पढ़े : जल्द पहले बच्चे का स्वागत करेंगे सिद्धार्थ और कियारा, इंस्टाग्राम पोस्ट से साझा की खुशखबरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here