लखनऊ। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेलकार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।
इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस दौरान जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का मन मोह लिया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कामनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया हैं और प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने पदक जीत देश का नाम रोशन किया। इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को अपने दमदार प्रदर्शन के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। प्रशासन खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हॉकी, एथलेटिक्स, वालीवाल, जिम्नास्टिक, खो-खो, कबड्डी, ताइक्वांडो, बाक्सिंग, हैंडबॉल, टेनिस, साफ्ट टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबाल, जूडो एवं भारोत्तोलन की अंडर-198 बालक व बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।
ये भी पढ़े : आजादी के अमृत महोत्सव पर राजधानी में होगी खेल प्रतियोगिताओं की धूम
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह सचिव आनन्द किशोर पाण्डेय, बीआर वरुण,सचिव (जिला एथलेटिक्स संघ, लखनऊ), कन्हैया लाल (सचिव, फुटबाल संघ,लखनऊ), सीजी शुक्ला (सचिव, जिला कबड्डी संघ), विनीत बिसारिया (सचिव, जिला हैंडबॉल संघ,लखनऊ), महेन्द्र सिंह बोरा (सहायक सचिव, जिला हॉकी संघ) सहित अन्य सभी खेलसंघो के प्रतिनिधि व केडीसिंह बाबू स्टेडियम में तैनात प्रशिक्षकगण मौजूद रहे।