फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया। अपनी फिल्म सैयारा से वह हर जगह छाए हुए हैं। आशिकी 2 के बाद मोहित सूरी फिर से दिलों के डायरेक्टर बन गए हैं उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा को इंडस्ट्री में एंट्री दिलाई। जो धमाकेदार साबित हुई।
फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और यह रोजाना ताबड़तोड़ कमाई की तरफ बढ़ती जा रही है। देखा जाए तो कोई भी हिन्दी फिल्म वीक डेज पर कम कमाई करती है, लेकिन सैयारा ने इसे उल्टा कर दिखाया फिल्म ने मंगलवार को धमाकेदार कमाई की। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को सैयारा की कमाई में बढ़ोतरी हुई।
फिल्म ने जहां सोमवार को 24.25 करोड़ कमाए थे वहीं मंगलवार को सैयारा ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 133.75 करोड़ हो गया है।
वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 187.88 करोड़ कमाए। फिल्म की कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म इस हफ्ते 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। सैयारा ने सलमान खान की सिकंदर को पीछे छोड़ने का काम किया है।
बात करें सिकंदर की 5 वें दिन की कमाई की तो उसने 6 करोड़ कमाए थे। इसी के साथ अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जैसी बिग बजट मूवी भी सैयारा की आंधी में उड़ गई। फिल्म ने रेड 2 के पाँच दिन के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़े : सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर दमदार डेब्यू: पहले दिन की कमाई ने रचा इतिहास
ये भी पढ़े : सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, मंडे टेस्ट में पास, अन्य फिल्में पस्त