बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ के गाने ‘जनाबे आली’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस फेस-ऑफ देखने को मिल रहा है, जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। फैंस अब इस डांस बेटल को देखने के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं।
टीजर में एक झलक दिखाई गई है, जिसमें ऋतिक और एनटीआर एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को देखने के लिए दर्शकों को सीधे थिएटर्स का रुख करना होगा क्योंकि इस गाने की पूरी वीडियो केवल सिनेमा हॉल्स में ही दिखाई जाएगी।
इस गाने का संगीत प्रीतम ने दिया है। कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने की है। हिंदी में इसे सचेत टंडन और साज भट्ट ने गाया है। वहीं लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं।
ऋतिक रोशन अपने किलर डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। अब इस गाने में भी वो कुछ वैसा ही करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर को यूं डांस करते देखना फैंस के लिए भी सरप्राइज है।
14 अगस्त को ‘वॉर 2’ हिंदी, तेलुगु और तमिल में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। एक्शन, थ्रिल और अब डांस का जबरदस्त मेल इस फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी रिलीज बना सकता है। फिल्म में ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़े : वॉर 2 के पहले गाने आवन जावन में ऋतिक-कियारा की शानदार केमिस्ट्री