एनसीसी कैडेटों ने सीखा नेतृत्व, सेवा और देशभक्ति का पाठ

0
46

लखनऊ : लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में लखनऊ छावनी स्थित 2 एमटी बटालियन एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती गंगोत्री पाठक एवं लेफ्टिनेंट कर्नल कविता रामदेवपुत्र भी उपस्थित रहे। गत 29 जुलाई से चल रहे दस दिवसीय शिविर कैंप कमांडेंट एवं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक के नेतृत्व में तथा प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा की देख-रेख में आयोजित किया गया था।

19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनएनसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पूरा, अल्फा कंपनी सर्वश्रेष्ठ 

कैंप के समापन पर अपने संबोधन में कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक ने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी से प्राप्त प्रशिक्षण जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

कर्नल (डॉ.) पाठक ने कहा कि आवश्यकता है प्राप्त शिक्षा को आत्मसात करने और व्यवहारिक जीवन में लागू करने की ऐसा करके विकसित भारत की संकल्पना को सार्थक किया जा सकता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को कैडेटों ने मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं – तत्क्षण वाक् प्रतियोगिता, मानचित्र का अध्ययन, फील्ड सिगनल्स, फायरिंग, ड्रिल, लाईन एरिया, एकल नृत्य व गान, समूह नृत्य व गान के विजेता कैडेटों को सम्मानित किया गया।

कैंप को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग के लिए एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, केयर टेकर ऑफिसर्स, सैन्य एवं सिविल स्टाफ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अल्फा कंपनी को शील्ड प्रदान की गई। एनसीसी गान व राष्ट्र गान तथा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ये भी पढ़े : एनसीसी शिविर का ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here