राजस्थान के जोधपुर में स्थित मल्लिनाथ सरदार टेनिस एकेडमी में 4 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक ऑल इंडिया रैंकिंग सुपर सीरीज़ टूर्नामेंट (अंडर – 16) का आयोजन किया गया जिसमे लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने डबल्स का खिताब अपने नाम किया(
कौस्तुभ और संगम भादुरी(MP) की जोड़ी ने मिल कर क्वार्टरफाइनल में जतिन जोवर सिंह (RJ)- यशवर्धन सिंह (RJ ) की जोड़ी से 6-0 , 6-0 से और सेमीफ़ाइनल में ऋषिराज राठौड़ (RJ) – सिद्धार्थ आचार्य (RJ) से 6-0 , 6-0 जीत कर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
फ़ाइनल में कौस्तुभ और संगम का मुक़ाबला वर्धान चंपावत(RJ) – आरव गलवा (RJ) से हुआ जिसमे कौस्तुभ और संगम ने पहला सेट 6-3 से जीता वही दूसरा सेट 6-2 से जीत कर डबल्स का ख़िताब अपने नाम किया।
कौस्तुभ प्ले एन फ़िट टेनिस एकेडमी में कोच मो.उबैद से ट्रेनिंग लेते हैं कोच मो.उबैद ने बताया के कौस्तुभ अंडर 14 में भारत के नंबर 2 रैंक के खिलाड़ी हैं और उत्तर प्रदेश में रैंक नंबर 1 हैं।
ये भी पढ़ें : नि:शुल्क टेनिस ट्रेनिंग कैम्प 25 मार्च से