‘इन्हें थेरपी की जरूरत है’- जया बच्चन के गुस्से पर लोगों ने किए तीखे कमेंट्स

0
66
साभार : गूगल

जया बच्चन पब्लिक प्लेस पर लोगों पर कई बार गुस्सा उतार चुकी हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने बिना इजाजत सेल्फी ले रहे शख्स पर आपा खो दिया।

जया बच्चन दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में थीं। वहां उन्होंने सेल्फी के लिए पास आए शख्स को धक्का मार दिया और झिड़की लगा दी। अब कमेंट सेक्शन कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। इनमें लोग जया को खड़ूस बता रहे हैं।

सपा सांसद जया बच्चन दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में थीं। उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी। साथ में रेड टोपी लगा रखी थी। वह किसी से बात कर रही थीं तभी एक शख्स उनके पास आया और सेल्फी लेने लगा।

जया भड़क गईं और उसे धक्का मार दिया। जया गुस्से में बोलीं, ‘क्या कर रहे हैं आप। वॉट इज दिस।’ शख्स झेंपते हुए पीछे हो गया।

कमेंट सेक्शन में इस वीडियो पर कई रिएक्शंस दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, इन्हें थेरपी और हेल्प की जरूरत है। एक और ने लिखा है, इसके साथ कोई पागल ही होगा जो सेल्फी लेगा। एक और कमेंट है, मुझे नहीं पता लोग इनके साथ सेल्फी क्यों लेते हैं और मिलने की कोशिश क्यों करते हैं।

एक कमेंट है, डीसेंट तरीके से सेल्फी ही ले रहा था ये लेडी की दिमागी हालत काफी दिनों से खऱाब चल रही है। एक ने लिखा है, इनका नेचर जानने के बाद लोग जयाजी के साथ सेल्फी क्यों लेते हैं। एक ने लिखा है, अमिताभ सर कैसे झेलते होंगे। एक कमेंट है, प्यार से भी मना कर सकती थी।

ये भी पढ़े : बोले अभिषेक बच्चन : मां नहीं, नानी हैं असली मास्टरशेफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here