पीकेएल 12: डिफेंस के दो धुरंधर अब संभालेंगे यूपी योद्धाज़ की कमान

0
82

दिल्ली/लखनऊ : जीएमआर स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी योद्धाज़ ने स्टार डिफेंडर सुमित सांगवान को टीम का कप्तान और आशु सिंह को उप-कप्तान नियुक्त किया है।

यह घोषणा आगामी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 के लिए की गई है। सुमित (26) और आशु (27) दोनों ने अपने करियर की शुरुआत सीज़न 7 में यूपी योद्धाज़ के साथ न्यू यंग प्लेयर्स (NYPs) के रूप में की थी। तब से वे टीम की डिफेंस लाइन के मजबूत स्तंभ बन चुके हैं।

यूपी योद्धाज़ ने सुमित सांगवान को कप्तान और आशु सिंह को उप-कप्तान नियुक्त किया

उनका यह सफर, प्रतिभाशाली डेब्यू खिलाड़ियों से टीम के नेताओं तक पहुंचना, जीएमआर स्पोर्ट्स की लॉयल्टी, परफॉर्मेंस और सतत विकास पर आधारित लंबी अवधि की खिलाड़ी-तैयारी नीति का प्रमाण है। सुमित सांगवान अपनी चुस्ती, समय की सटीक पकड़ और रणनीतिक समझ के लिए जाने जाते हैं।

पिछले कई सीज़नों में वह लीग के शीर्ष डिफेंडर्स में लगातार शामिल रहे हैं। कप्तान के रूप में उनकी नियुक्ति न केवल उनके मैट पर बेहतरीन प्रदर्शन का, बल्कि आगे से नेतृत्व करने की क्षमता का भी परिचायक है।

आशु सिंह, जो मुख्य रूप से कवर डिफेंडर के रूप में खेलते हैं, ने अपनी लगातार मेहनत, निस्वार्थ खेल और दबाव में संयम बनाए रखने की क्षमता से प्रभावित किया है।

सुमित और आशु की जोड़ी यूपी योद्धाज़ की रक्षात्मक रणनीति की रीढ़ रही है। मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा ,“सुमित और आशु असाधारण खिलाड़ी हैं और सच्चे योद्धा हैं।

मुख्य कोच जसवीर सिंह ने की प्रशंसा, कहा – “सुमित और आशु सच्चे योद्धा हैं”

अपने पहले ही मैच से उन्होंने प्रतिबद्धता, अनुशासन और टीम-प्रथम सोच का प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी वर्षों के लगातार प्रदर्शन और समर्पण से अर्जित की है।”

ऐसे कप्तान और उप-कप्तान के साथ, जो अपने पेशेवर डेब्यू से ही फ्रेंचाइज़ का हिस्सा रहे हैं, यूपी योद्धाज़ इस सीज़न अनुभव और युवा ऊर्जा के मिश्रण के साथ चैंपियनशिप जीतने के लिए आश्वस्त हैं।

ये भी पढ़ें : पटना पाइरेट्स ने अंकित जगलान को सौंपी कप्तानी, दीपक सिंह उप-कप्तान

यूपी योद्धाज़ टीम (पीकेएल 12)

रेडर्स: गुमन सिंह, डोंग ग्योन ली, प्रणय राणे, भवानी राजपूत, सुरेंद्र गिल, गगन गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार,जतिन सिंह, डिफेंडर्स: मोहम्मदरेज़ा कबूद्राहांगी, महेंद्र सिंह, रोनक नैन, सुमित सांगवान (कप्तान), आशु सिंह (उप-कप्तान), सहूल कुमार, हितेश कादियान, जयेश महाजन, गंगाराम, सचिन मणिपाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here