लखनऊ में फोरेंसिक साइंस पर अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 18 अगस्त से

0
74

लखनऊ : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइन्स लखनऊ में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का 18 अगस्त को शुभारम्भ करेगें।

इस द्वौरान मुख्यमंत्री संस्थान में बने ड्रोन लैब, डीएनए लैब का उ्द्घाटन तथा 75 जिलों के लिए तकनीकी युक्त फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

संस्थापक निदेशक डॉ जीके गोस्वामी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि यूपीएसआईएफएस लखनऊ का यह तीसरे स्थापना दिवस अवसर होगा जब मुख्यमंत्री की संस्थान में गरिमामयी उपस्थिति होगी।

सीएम योगी करेंगे ड्रोन और डीएनए लैब का शुभारंभ, 75 जिलों को मिलेंगी फोरेंसिक वैन

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश-विदेश के महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों से आने वाले विषय विशेषज्ञो द्वारा फारेंसिक, साइबर तथा कानून संबंधित विषयों पर विशेष रूप से परिचर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन देश विदेश के लगभग 100 से अधिक महत्वपूर्ण विषय विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमे लगभग 20 विषय व्याख्यान तथा 15 से अधिक समूह परिचर्चा कराया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह अंतराष्ट्रीय सम्मलेन महज कागजों पर सीमित न रह कर इसके नतीजे शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य के तकनीकी और फॉरेंसिक विषयों पर दिशा देने में कारगर सिद्ध होंगे।

संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ.गोस्वामी ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों सहित संबंधित विभाग के लगभग 1000 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ से यूपीएसआईएफएस निदेशक ने की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here